Kangra: प्रदेश सरकार गाँव-गाँव तक पहुँचा रही है समाधान — कोटला क्षेत्र में सड़कों और तटीकरण कार्यों पर खर्च हो रहे करोड़ों रुपये: प्रो. चंद्र कुमार

ज्वाली: कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की दहलीज तक प्रशासन पहुँचाकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रही है। सोमवार को कोटला में आयोजित “सरकार गाँव के द्वार” कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं और कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार सुशासन और पारदर्शिता को गाँव-गाँव तक ले जाने के लिए ठोस कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके घर-द्वार तक पहुँचाना है ताकि उन्हें दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।

Advertisement – HIM Live Tv

कोटला क्षेत्र में सड़कों के उन्नयन पर खर्च हो रहे करोड़ों रुपये

मंत्री ने बताया कि कोटला क्षेत्र में सड़कों के उन्नयन पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

• कोटला बाईपास सड़क का उन्नयन ₹3.84 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।

• भाली–बोहका–नाग द्रमण सड़क का कार्य पीडीएनए के तहत ₹2 करोड़ की लागत से चल रहा है।

• कैहरियाँ–वाहलियां–कुठेड़ सड़क पर ₹18 करोड़, जबकि रजोल–अनूही–बग्गा सड़क और पुल पर ₹11 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

• वहीं, दुराना–सिंहुणी–सिमरनी सड़क का अपग्रेडेशन ₹10 करोड़ से किया जा रहा है।

खड्ड तटीकरण और प्रोटेक्शन वॉल से मिलेगी राहत

बरसात के दौरान देहर खड्ड के उफान से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए ₹5.74 करोड़ की लागत से तटीकरण कार्य किया जा रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है।

इसके अलावा, कोटला शहर में ₹4.90 करोड़ की लागत से प्रोटेक्शन वॉल, क्रेट और डंगों का निर्माण चल रहा है, जिससे बाढ़ से होने वाले नुकसान पर काबू पाया जा सकेगा।

विद्यालय में बना नया मंच, शिक्षा-स्वास्थ्य प्राथमिकता पर

प्रो. चंद्र कुमार ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला में ₹5 लाख की लागत से नया स्टेज बनाया गया है, जिससे छात्रों को सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिलेगी।

Advertisement – HIM Live Tv

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़कें सरकार की विकास नीति के केंद्र में हैं, और लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!