चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित “मीट द प्रेस” कार्यक्रम के दौरान वर्तमान कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “हिमाचल आज संकट के दौर से गुजर रहा है और सुक्खू सरकार की गलत नीतियों ने प्रदेश को अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और अराजकता की राह पर डाल दिया है।”

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अब तक 2000 से अधिक संस्थान बंद कर चुकी है, जिससे हजारों लोगों की रोज़ी-रोटी छिन गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाएँ, जो लोगों को अब तक लाभ पहुंचा रही थीं, उन्हें भी बिना वजह बंद कर दिया गया।
“समोसा और जंगली मुर्गा कांड ने हिमाचल की छवि खराब की”
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में हुए “जंगली मुर्गा और समोसा कांड” ने पूरे प्रदेश की प्रतिष्ठा को देशभर में धूमिल किया है। उन्होंने कहा, “ऐसा व्यवहार एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता।”

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार से प्रदेश को 4500 करोड़ रुपये की आपदा राहत राशि मिली थी, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक केवल 300 करोड़ रुपये ही खर्च किए हैं — यह आम जनता के साथ धोखा है।
मीडिया पर दबाव लोकतंत्र के लिए खतरा
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर मीडिया की स्वतंत्रता दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज करना और खबर लगाने पर कार्रवाई करना लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा की सरकार बनने पर मीडिया कर्मियों के लिए पेंशन और अन्य सुविधाओं पर विचार किया जाएगा।
कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान नशा तस्करों और अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जाती थी, लेकिन मौजूदा सरकार की लापरवाही से आज वे खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि “प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।”
‘हिमाचल ऑन सेल’ पर तंज
धारा 118 में ढील पर टिप्पणी करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि यह “सत्ता संरक्षित रैकेट” है, जो अवैध उगाही कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी लोगों को भूमि बेचने की नीति के चलते ऐसा लगता है जैसे “हिमाचल ऑन सेल” है।
“भाजपा ने बिना गारंटी दीं सुविधाएं”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी गारंटी के गृहिणी सुविधा योजना, हिम केयर, सहारा योजना, वृद्धा पेंशन और स्वावलंबन जैसी योजनाएँ शुरू कीं, जबकि मौजूदा सरकार केवल झूठे वादों के सहारे चल रही है।
प्राकृतिक आपदाओं पर दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए दीर्घकालिक पर्यावरण संरक्षण योजनाओं की जरूरत है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ मिलकर मल्टी-सेक्टोरल अध्ययन टीम का गठन किया गया है।
कार्यक्रम का समापन और सम्मान
कार्यक्रम के अंत में चंडीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ दुग्गल, महासचिव राजेश ढल और अन्य पदाधिकारियों ने जयराम ठाकुर का सम्मान किया।
जयराम ठाकुर ने प्रेस क्लब का आभार जताते हुए कहा, “मीडिया लोकतंत्र की आत्मा है और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा हर सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए।”
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!