बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर का आईटीआई चौक रविवार रात उस वक्त जंग का मैदान बन गया, जब सिर्फ ₹10,000 के कर्ज को लेकर शुरू हुई बहस ने खूनी रूप ले लिया। मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक व्यक्ति ने ‘दराट’ जैसे धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को AIIMS बिलासपुर रेफर किया गया है।

पार्टी के बाद झगड़ा और हमला
जानकारी के अनुसार, रौड़ा सेक्टर-3 निवासी वसीम उर्फ मूसा की दुकान पर देर शाम पार्टी चल रही थी। पार्टी में कामां के दिल कुमार, कुल्लू के संदीप कुमार और लोअर निहाल के विजय कुमार मौजूद थे। इसी दौरान 10,000 रुपये के पुराने उधार को लेकर मूसा और दिल कुमार के बीच बहस शुरू हो गई।
गुस्सा बढ़ने पर दिल कुमार और उनके साथी कार में बैठकर वहां से निकल गए, लेकिन मूसा का गुस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ।
मूसा ने अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया और करीब 300 मीटर आगे उनकी कार को रोक लिया। इसके बाद उसने अपनी गाड़ी से दराट निकाला और विजय कुमार पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में विजय की बांह पर गहरी चोट लगी और एक उंगली कट गई।
रक्त से लथपथ विजय को तुरंत ज़िला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया, जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए AIIMS बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

हमले के बाद आरोपी ने दी धमकी, भीड़ ने की पिटाई
हमला करने के बाद भी मूसा नहीं रुका। वह सीधे घायल विजय के घर पहुंच गया और उनके परिजनों को धमकाने लगा।
यह सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मूसा की जमकर पिटाई की, साथ ही उसकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से स्थिति को काबू में किया।
पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला उधारी के पैसों के विवाद से जुड़ा है।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, दोनों पक्षों का मेडिकल करवाया गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!