“45 नींद रहित रातों का इनाम मिला” — स्मृति मंधाना की भावुक प्रतिक्रिया, वर्ल्ड कप जीत के बाद छलक पड़े जज्बात! 

मुंबई, 27 अक्टूबर | महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 फाइनल: भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों की मदद से 7 विकेट पर 299 रन बनाए। जवाब में दीप्ति शर्मा के पांच विकेट की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 45.3 ओवर में 246 रन पर रोक दिया।

स्मृति मंधाना की भावनात्मक प्रतिक्रिया

मैच के बाद टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने जीत के बाद अपने जज्बात साझा करते हुए कहा कि यह पल उनके करियर का सबसे खास पल है।

“हम जितने भी वर्ल्ड कप में खेले हैं, उनमें कई बार दिल टूटे हैं। लेकिन हमें हमेशा विश्वास था कि हमारी जिम्मेदारी सिर्फ जीतने की नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने की भी है,”

मंधाना ने कहा।

उन्होंने आगे बताया,

“सच कहूं तो, पिछले डेढ़ महीने में हमें जो सपोर्ट मिला है, वह कमाल का था। आज आखिरकार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाना — इस पल के लिए मैं वो 45 बिना नींद वाली रातें दोबारा जी सकती हूं। ये सपना आखिर सच हो गया।”

“पिछली हार ने हमें मजबूत बनाया”

स्मृति ने माना कि पिछले वर्ल्ड कप की हार ने टीम को भीतर तक झकझोर दिया था, लेकिन उसी ने सभी खिलाड़ियों में एक नया जोश भरा।

“पिछला वर्ल्ड कप पचाना बहुत मुश्किल था। लेकिन उसके बाद हमारा फोकस साफ था — हमें फिटनेस, ताकत और मानसिक मजबूती पर काम करना था। और हमने किया,”

उन्होंने कहा।

स्मृति ने टीम की एकजुटता की तारीफ करते हुए कहा,

“इस बार हमारी टीम का माहौल बहुत पॉजिटिव था। सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे का साथ दिया, चाहे अच्छे दिन हों या बुरे। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत रही।”

“टीम इंडिया ने दिखाया असली जज़्बा”

यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट की नई पहचान है। कप्तान, कोच और खिलाड़ियों के बीच तालमेल, मेहनत और आत्मविश्वास ने टीम इंडिया को वह मुकाम दिलाया, जिसका इंतजार दशकों से था।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!