शिमला, 31 अक्तूबर: हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस उपमंडल रोहड़ू की डिटेक्शन सैल टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने ओल्ड जुब्बल में एक घर पर छापा मारकर दो महिलाओं को चिट्टा (हेरोइन) के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 12.042 ग्राम चिट्टा, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और ₹63,690 नकद बरामद किए हैं।
दो महिलाएं चिट्टा नेटवर्क चला रही थीं
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान नीलम (31) निवासी ओल्ड जुब्बल, जिला शिमला और मनिंदर कौर (38) पत्नी राजेश, निवासी जगाधरी, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों काफी समय से जुब्बल क्षेत्र में चिट्टा सप्लाई का नेटवर्क चला रही थीं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना जुब्बल में मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी रोहड़ू का बयान
डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस क्षेत्र में नशा माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और किसी भी हालत में इस नेटवर्क को पनपने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की —
“अगर किसी को भी नशे के कारोबार से जुड़ी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आइए, मिलकर ‘ड्रग-फ्री हिमाचल’ बनाने का संकल्प लें।”
आगे की कार्रवाई
दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं। फिलहाल इस कार्रवाई ने पूरे जुब्बल क्षेत्र में नशा तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!