जेमिमा रोड्रिग्स ने रचा इतिहास: नाबाद 127 रन की पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा टीम इंडिया!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स ने गुरुवार को अपनी ज़िंदगी की सबसे बेहतरीन पारी खेली और इतिहास रच दिया। उनकी नाबाद 127 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पांच विकेट से हराकर फाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया।

अब 2 नवंबर को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा — यानी इस बार वर्ल्ड कप को मिलेगा एक नया चैंपियन।

सेमीफाइनल में रोमांचक जीत

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 339 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत की शुरुआत लड़खड़ा गई, लेकिन जब जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज़ पर उतरीं, तो खेल का पूरा रुख बदल गया। उन्होंने 134 गेंदों पर 127 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी शानदार 89 रन बनाए और दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है।

इस जीत के साथ भारत ने न केवल ऑस्ट्रेलिया के 15 मैचों से चले आ रहे अपराजेय अभियान को तोड़ा, बल्कि महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई।

मैच में ऐसे पलटे हालात

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी — शेफाली वर्मा (10) और स्मृति मंधाना (24) जल्दी आउट हो गईं। लेकिन इसके बाद रोड्रिग्स ने धैर्य और आत्मविश्वास के साथ पारी को संभाला। उन्होंने हरमनप्रीत के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की एक-एक गेंद पर जवाब दिया।

मैच के दौरान किस्मत भी जेमिमा के साथ थी — उन्हें कई बार जीवनदान मिला और उन्होंने हर मौके का भरपूर फायदा उठाया।

दीप्ति शर्मा (24) और ऋचा घोष (26) ने अंत में तेज़ रन बनाकर भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। भारत ने लक्ष्य सिर्फ 9 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी पर एक नज़र

ऑस्ट्रेलिया के लिए फोएबे लिचफील्ड ने शानदार 119 रन बनाए, जबकि एलिस पैरी (77) और एश्ले गार्डनर (63) ने भी अहम योगदान दिया। हालांकि भारतीय गेंदबाज़ श्री चरणी (2/49) ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी कर ऑस्ट्रेलिया की गति पर ब्रेक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 338 रनों पर ऑल आउट हो गई।

जीत के बाद टीम इंडिया में जश्न

जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की आंखों में जीत के बाद खुशी के आंसू थे। यह जीत सिर्फ सेमीफाइनल नहीं थी — यह उस मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास की जीत थी जिसने भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

प्लेइंग 11

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, तहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कट।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!