Hamirpur: हमीरपुर की बेटी मनीषा का शानदारा स्वागत! टौणीदेवी में उमड़ा जनसैलाब, फूलों और नारों से गूंजी गलियां

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के बमसन क्षेत्र के ऊटपुर गांव की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली एथलीट मनीषा कुमारी का बुधवार को उनके गृह क्षेत्र टौणीदेवी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। देश की इस बेटी के सम्मान में लोगों का ऐसा उत्साह देखने को मिला, मानो पूरा कस्बा जश्न में डूब गया हो।

जैसे ही मनीषा टौणीदेवी बाजार पहुंचीं, “भारत माता की जय” और “मनीषा तुम पर गर्व है” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। अटल प्रेम सेवा संस्था के अध्यक्ष विजय बहल और वीरेंद्र ठाकुर ने मनीषा को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद गायत्री आभूषण भंडार के एमडी संसार चंद सोनी ने भी उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं जिला बास्केटबॉल संघ ने मनीषा को 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया।

क्षेत्र के लोगों और नेताओं ने मनीषा पर जताया गर्व

इस मौके पर टौणीदेवी के व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन सोनी, महासचिव संजीव चौहान, माता टौणीदेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सरवन चौहान और महासचिव सुरेश शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

राजनीतिक जगत से भी मनीषा को भरपूर समर्थन मिला। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल काकू, भाजपा नेता सुनील चौहान और कांग्रेस नेता सुभाष ठाकुर ने भी इस अंतरराष्ट्रीय विजेता की उपलब्धियों की सराहना की।

टौणीदेवी स्कूल के एनएसएस के छात्र और सैकड़ों स्थानीय लोग भी स्वागत समारोह में शामिल हुए। हर किसी के चेहरे पर गर्व और खुशी झलक रही थी। मनीषा की यह जीत न सिर्फ हमीरपुर, बल्कि पूरे हिमाचल के लिए प्रेरणा का प्रतीक बन गई है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!