कांगड़ा: पंप हाउस से तार चोरी से पानी की सप्लाई बाधित

जल शक्ति विभाग के इंदौरा के पंप हाउसों से तार चोरी होने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह पहले इंदपुर में एक पंप हाउस से चोरों ने तार चुरा लिए थे, जिससे चार दिन तक पानी की सप्लाई बाधित रही। अब पिछले दो दिनों में चार पंप हाउसों से कीमती तार चोरी होने से पानी की सप्लाई फिर से बाधित हो गई है।

जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता राजिंदर स्नोरिया ने बताया कि डमटाल सैक्शन के कनिष्ठ अभियंता अश्वनी ने उन्हें बताया कि उनके सैक्शन के अंतर्गत आने वाले तीन पंप हाउस—भपू, तोकी और लच्छो—से चोरों ने तार चुरा लिया है, जिससे पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई है। वहीं, काठगढ़ सैक्शन के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप शर्मा ने बताया कि चुहड़पुर पंप हाउस से भी तार काट दिए गए हैं। इन चारों पंप हाउसों में हुई तार चोरी की शिकायत थाना इंदौरा में की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विभाग जल्द ही नए तारों की व्यवस्था करके पानी की सप्लाई बहाल कर देगा।

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Kangra: रिड़कमार कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन: अक्षय बने मिस्टर फ्रेशर, शिक्षा बनी मिस फ्रेशर

राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों...

Bilaspur: चिट्टा कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सरकार कर रही सख्त कार्रवाई : राजेश धर्माणी

घुमारवीं (बिलासपुर), 03 अक्तूबर। सीर उत्सव घुमारवीं के दूसरे...