इंदौरा की बाढ़ प्रभावित पंचायतों का दौरा
इंदौरा, 31 अगस्त: इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने मीलवां, बसंतपुर, तयोडा, मंड सनौर, बेला इंदौरा और ठाकुरद्वारा पंचायतों में जाकर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
राहत शिविर में प्रभावितों से मुलाकात
विधायक राजन ने मीलवां में बनाए गए राहत शिविर का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ठहरे हुए लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि किसी भी परिवार को जरूरत की चीजों की कमी नहीं होनी चाहिए और समय पर हर संभव मदद पहुँचे।

बाढ़ से 17 पंचायतें प्रभावित
राजन ने बताया कि पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है, जिसके कारण लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इस वजह से 17 पंचायतों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। खेत, बगीचे, पशुधन, सड़कें, पुल और पेयजल योजनाएँ बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
विधानसभा में दोबारा उठाएँगे मुद्दा
विधायक ने कहा कि उन्होंने पहले भी क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में उठाया है और अब फिर से मजबूती से आवाज उठाएँगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से दोबारा मुलाकात कर बाढ़ प्रभावितों की परेशानियाँ और ज़रूरतें सामने रखेंगे ताकि लोगों को जल्दी राहत मिल सके।

प्रशासन की कार्यवाही की सराहना
राजन ने स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों की सराहना की और कहा कि राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर प्रभावित परिवार तक मदद पहुँचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी हैं।

मौके पर रहे ये लोग
दौरे के दौरान एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर, तहसीलदार अमनदीप, थाना प्रभारी आशीष पठानिया, कृषि विभाग से एसएमएस बोधराज, बिजली विभाग के एसडीओ शंकर दयाल, लोक निर्माण विभाग के जेई, कई पंचायत प्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!