एसपीयू मंडी (सरदार पटेल विश्वविद्यालय), हिमाचल प्रदेश ने बीएड (B.Ed) कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत अभ्यर्थी 17 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकेंगे। इस बार विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएड की लगभग 1800 सीटें भरी जाएंगी। इन सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग 28 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि बीएड के साथ-साथ पीजी (परास्नातक) के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। पीजी कोर्सों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 23 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में ही होगा।
प्रवेश प्रक्रिया के तहत पहली राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया को डिजिटल माध्यम से संपन्न किया जाएगा ताकि छात्रों को समय पर और पारदर्शी तरीके से प्रवेश मिल सके। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित तिथियों के अनुसार आवेदन करें और सभी दस्तावेजों को तैयार रखें।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!