सराज विधानसभा क्षेत्र में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा के बाद अब राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी देखी जा रही है। प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की लगातार मेहनत के चलते जंजैहली वाया रायगढ़-करसोग मार्ग को रविवार सुबह तक छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। साथ ही बगस्याड़-थुनाग-लंबाथाच मार्ग को भी खोल दिया गया है। इन प्रमुख सड़कों के चालू होने से अब प्रभावित क्षेत्रों तक राहत सामग्री पहुंचाना सुगम हो गया है और राहत कार्यों को बल मिला है।
अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने बताया कि जंजैहली मार्ग खुलने के बाद एक निजी होटल में फंसे 63 पर्यटकों और वाहन चालकों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिन्हें करसोग की ओर रवाना किया गया है। राहत कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मंडी जिला मुख्यालय से जंजैहली और बागा चुनौगी के लिए हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री भेजी जा रही है। रविवार को कुल छह हवाई उड़ानें संचालित की गईं जिनके माध्यम से 512 राशन किट, 435 कंबल, 166 गद्दे, चार बैग कपड़े और दो बॉक्स दवाइयां भेजी गईं।

क्षेत्र में अब मोबाइल नेटवर्क भी बहाल हो गया है, जिससे संपर्क व्यवस्था में सुधार आया है। रविवार को राहत सामग्री से भरी दो गाड़ियां जंजैहली रवाना की गईं। पहली गाड़ी में 120 तिरपाल, छह बॉक्स कपड़े, 62 स्वच्छता किट और 10 कंबल भेजे गए, जबकि दूसरी गाड़ी में 100 राशन किट थी। इसके अलावा पखरैर गांव के लिए भारतीय सेना के सहयोग से रैन गलू के रास्ते 15 राशन किट पहुंचाई गईं।
अब तक सामाजिक संगठनों और प्रशासन के माध्यम से कुल 2500 राशन किट प्रभावितों को वितरित की जा चुकी हैं। प्रशासन द्वारा 25 लाख रुपये की फौरी राहत राशि भी लोगों में बांटी गई है। विद्युत आपूर्ति की बहाली भी तेज़ी से जारी है। बाखली-कुकलाह, शिल्ली बागी और बागा चुनौगी में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, जबकि तांदी क्षेत्र में यह कार्य शनिवार को ही पूरा कर लिया गया था।

हालांकि जंजैहली और थुनाग क्षेत्र की विद्युत लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण वहां बिजली बहाल होने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है। प्रशासन सभी आवश्यक सेवाओं की शीघ्र बहाली के लिए निरंतर कार्य कर रहा है ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!