Solan: भंडारे में सेवा करते हुए गिरी जिंदगी की डोर, कुमारहट्टी में 40 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सोलन (हिमाचल प्रदेश): कुमारहट्टी में भंडारे के दौरान सेवा कर रहे एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान विनोद कुमार (40 वर्ष), निवासी गांव पड़गयानी, डाकघर कुमारहट्टी, जिला सोलन के रूप में हुई है। यह दुखद घटना उस समय घटी जब कुमारहट्टी चौक पर पिकअप यूनियन द्वारा एक भंडारे का आयोजन किया गया था और विनोद कुमार उसमें सेवा दे रहे थे।

Advertisement – HIM Live Tv

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विनोद कुमार आयोजन के दौरान लोगों को भोजन परोस रहे थे कि अचानक काम करते हुए बेहोश होकर गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) धर्मपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही धर्मपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार, धर्मपुर अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को वहां लाया गया है, जिसकी मृत्यु हो चुकी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक की पहचान की और परिजनों से बातचीत की। विनोद कुमार के परिवारजन और उपस्थित लोगों ने घटना पर किसी भी तरह का शक जाहिर नहीं किया है।

प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि विनोद की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने या किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या के चलते हुई है। हालांकि, मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। वर्तमान में पुलिस मामले की आगामी जांच में जुटी है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!