हिमाचल प्रदेश, शिमला – 5 जून 2025: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला के होटल पीटरहॉफ में आयोजित एक विशेष समारोह में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आठ व्यक्तियों और संस्थाओं को पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कारों के तहत प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को ₹50,000 जबकि तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को ₹25,000 की नकद राशि प्रदान की गई।
शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणी में राजकीय कन्या महाविद्यालय (आरकेएमवी), शिमला को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अन्य प्रथम पुरस्कार विजेताओं में नेचर पार्क बाखली देवीदड़, जाइका समर्थित परियोजना नाचन, मेसर्स पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड बद्दी, हिमकोस्ट के अंतर्गत सेंटर फॉर साइंस लर्निंग एंड क्रिएटिविटी बद्दी तथा खंड विकास कार्यालय, चौपाल शामिल रहे। द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वालों में हिमालयन रिसर्च ग्रुप, शिमला, पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा, मंडी और मेसर्स ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अंब जिला ऊना का नाम शामिल है।
इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंगेर, जिला ऊना के ध्रुव को पहला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर, चंबा की आरुही को दूसरा, और एचएपीएस, हीरा नगर, हमीरपुर की नामी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वरिष्ठ वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय नवबहार, शिमला की रोशनी को पहला स्थान, सेंट ल्यूक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सोलन की महक प्रीत को दूसरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांगी, किन्नौर के आयुष नेगी को तीसरा स्थान प्रदान किया गया।
नारा लेखन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय कनाह, सोलन की हर्षिता प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं, भीतलू, कांगड़ा की सूनाक्षी को दूसरा और बारंग, किन्नौर की दिव्या ज्योति को तीसरा स्थान मिला। वरिष्ठ वर्ग में लुड्डू, चंबा की दीक्षा को प्रथम, चौरी, हमीरपुर की पलक को द्वितीय और खलयानी, कुल्लू की पारुल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
श्रेष्ठ इको-क्लब रिपोर्ट श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालकरूपी, कांगड़ा को प्रथम, शिवालिक वैली पब्लिक स्कूल, सोलन को द्वितीय और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं, बिलासपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जिंदल विद्या मंदिर, शोल्टू, किन्नौर के अभिनव ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सौर, सोलन के विकास ने द्वितीय, भुट्टी, शिमला की इक्षिता ने तृतीय और थरास, कुल्लू की साक्षी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में कोटला, सोलन की इशिता को प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि घणाहट्टी, शिमला की कोमल मेहता को दूसरा, नूरपुर पब्लिक स्कूल की आराधना ठाकुर को तीसरा और टी.आर.डी.ए.वी स्कूल कांगू, हमीरपुर की अंशिका शर्मा को चौथा स्थान मिला।
विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र द्वारा संचालित हरित स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत भी कई पुरस्कार वितरित किए गए। जिला सोलन को श्रेष्ठ ग्रीन जिला पुरस्कार मिला। भूमि प्रबंधक पुरस्कार राजकीय उच्च विद्यालय कनाह, सोलन को, परिवर्तन निर्माता विद्यालय पुरस्कार बलदेंयां, शिमला को, ऊर्जा प्रबंधक पुरस्कार दून वैली पब्लिक स्कूल, सोलन को, अपशिष्ट योद्धा पुरस्कार भलेठ, हमीरपुर को, नवागंतुक पुरस्कार सरोग, शिमला को और जल संरक्षण पुरस्कार शिवालिक वैली पब्लिक स्कूल, सोलन को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ‘प्लास्टिक चैलेंजिंग मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया। यह ऐप पर्यावरण कानूनों के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे 13 विभागों के अधिकारी अब सीधे मोबाइल के माध्यम से चालान कर सकेंगे। इससे कागज़ी कार्यप्रणाली की आवश्यकता समाप्त होगी और पर्यावरण सुरक्षा को डिजिटल रूप में सशक्त किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और सभी संस्थानों द्वारा पर्यावरण के प्रति दिखाई गई प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण को अपनाना हम सभी की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनने का आह्वान किया।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!