Home अपराध Kangra: धर्मशाला में बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी: 60 वर्षीय व्यक्ति से 1.2...

Kangra: धर्मशाला में बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी: 60 वर्षीय व्यक्ति से 1.2 किलो चरस जब्त

0
3

धर्मशाला के निकट एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कांगड़ा की फील्ड यूनिट ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि चरान खड्ड क्षेत्र में नशे की तस्करी से संबंधित गतिविधि हो रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर दबिश दी और एक व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के पास से 1 किलो 221 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपी की पहचान दीन मोहम्मद (60) के रूप में हुई है, जो लडबाड़ गांव, पोस्ट ऑफिस टिकारीगढ़, तहसील तीसा, जिला चम्बा का निवासी है। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई की पुष्टि एडीशनल एसपी राजेंद्र जसवाल ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन धर्मशाला में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस ऑपरेशन में एएसआई विकास अरोड़ा, एचसी दीपक, एचसी हेमराज, एचसी मनोज कुमार और कांस्टेबल जगविक्रांत व सुमित शामिल रहे।

टीम ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की और निर्धारित स्थान पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा। इस कार्रवाई को राज्य में नशे के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!