Home हिमाचल काँगडा Kangra: शाहपुर में हुआ प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट, रोमांचक फाइनल में शिमला ने ऊना को हराया

Kangra: शाहपुर में हुआ प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट, रोमांचक फाइनल में शिमला ने ऊना को हराया

0
Kangra: शाहपुर में हुआ प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट, रोमांचक फाइनल में शिमला ने ऊना को हराया

शाहपुर (हिमाचल प्रदेश) – शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रक्कड़ का बाग में आयोजित प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता ने खेल प्रेमियों को शानदार अनुभव प्रदान किया। इस आयोजन का सफल संचालन स्थानीय क्लब एक्सट्रीम ग्राफिक द्वारा किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश की विभिन्न टीमों ने भाग लिया। कुल 10 टीमों की भागीदारी ने टूर्नामेंट को प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक बना दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए आयोजकों की सराहना की।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शिमला और ऊना की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः शिमला ने दो सेट जीतकर मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया और टूर्नामेंट की विजेता बनी। मैच बहुत ही कड़ा और रोमांचक था, जिसमें दोनों टीमों ने अंतिम क्षण तक संघर्ष किया।

खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने स्थानीय ग्राउंड के विकास के लिए 4 लाख रुपये देने की घोषणा की, साथ ही क्लब को 11,000 रुपये की नगद राशि भेंट की। इस पहल से स्थानीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा मिलेगा और युवा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

इस अवसर पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 10वीं और 12वीं कक्षा में टॉप 10 में स्थान पाने वाले 12 मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। डॉ. भारद्वाज ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके अभिभावकों व शिक्षकों की भूमिका की सराहना की।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा जिला महामंत्री राकेश चौहान, वरिष्ठ नेता योगराज चढ़ा, कमल शर्मा, देब प्रकोष्ठ संयोजक सत्येंद्र गौतम, शाहपुर मंडल अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा, लदवाड़ा मंडल अध्यक्ष सीमा चौधरी, महामंत्री जन्म सिंह ठाकुर और जसविंदर चौधरी, सोशल मीडिया संयोजक केशव शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अरुण कौशल, महिला मोर्चा की ब्लॉक उपाध्यक्ष मोनीवाला, बीडीसी सदस्य पन्नू राम, अनुराधा, रकड़ का बाग की प्रधान बबीता देवी, महिला मोर्चा सचिव ललिता देवी, पूर्व प्रधान अश्विनी चौधरी और अनुसुइ पंचायत के प्रधान राजेश चौधरी शामिल थे।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भागीदारी रही, जिसने कार्यक्रम को सफल और प्रेरणादायक बनाया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!