Kangra: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पालमपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया भव्य अनावरण, नवजात देखभाल इकाई और पब्लिक लाइब्रेरी के विकास कार्यों का भी निरीक्षण

पालमपुर, 17 मई। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को पालमपुर के वार्ड नंबर 2 स्थित नंदन पार्क में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया। इस अवसर पर पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल पटेल भी उपस्थित थे। मंत्री ठाकुर ने महाराणा प्रताप को सनातन धर्म, संस्कृति के संरक्षण और राष्ट्र की स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की बलिदान भावना और देशभक्ति की मिसाल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है। मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की वीर भूमि के रूप में महत्ता बताते हुए कहा कि यहां के लोग देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने राजपूत कल्याण सभा पालमपुर के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए इसके भवन विस्तार के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की, साथ ही अपनी ऐच्छिक निधि से अतिरिक्त 1 लाख रुपए देने की बात भी कही। उन्होंने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा विभाग के तहत लगभग 10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि पब्लिक लाइब्रेरी का निर्माण कार्य लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से जारी है।

शिक्षा मंत्री ने पालमपुर के सिविल हॉस्पिटल में विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई और डेंटल एक्स-रे मशीन का भी शुभारंभ किया। साथ ही, उन्होंने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में निर्मित हो रही पब्लिक लाइब्रेरी और परीक्षा हॉल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में इसे पूरा करने के निर्देश दिए।

मंत्री ठाकुर ने सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में आयोजित दो दिवसीय रंगभारती भारतीय संस्कृति एवं संवाद कार्यक्रम का भी विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रदेशों की झांकियों, नृत्यों, संगीत और विज्ञान मॉडल प्रदर्शनों का अवलोकन किया।

कार्यक्रम में पालमपुर महापौर गोपाल नाग, उप महापौर राजकुमार, एसडीएम नेत्रा मेती, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशीष शर्मा, तहसीलदार साजन बग्गा, राजपूत कल्याण सभा के अध्यक्ष एडवोकेट एमसी राणा, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक महाजन, सेंट पॉल स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र पाल सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!