भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिला भी सतर्कता के घेरे में आ गया है। यह जिला तीन राज्यों—उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश—की सीमाओं से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। जिले में अंतरराज्यीय बैरियरों पर पुलिस ने निगरानी कड़ी कर दी है और रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है। पुलिस की निगाहें संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार बनी हुई हैं ताकि किसी भी तरह की अवांछनीय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।
सुरक्षा के इस माहौल में पांवटा साहिब और कालाअम्ब जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को भी विशेष सतर्कता में रखा गया है, क्योंकि ये क्षेत्र बाहरी लोगों की आवाजाही के कारण संवेदनशील माने जाते हैं। जिला सिरमौर की लगभग 225 किलोमीटर लंबी सीमाएं तीन राज्यों से सटी हुई हैं, जिनमें अधिकांश हिस्सा उत्तराखंड और हरियाणा के साथ लगता है जबकि एक छोटा सा भाग उत्तर प्रदेश से जुड़ा है।
इस बीच पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर किसी भी प्रकार की अपुष्ट या भ्रामक जानकारी साझा न करें। देश के जवान सीमा पर तैनात हैं और हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं, ऐसे में कोई भी अफवाह या असत्यापित जानकारी उनकी सुरक्षा में बाधा बन सकती है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि केवल अधिकारिक दिशा-निर्देशों और सत्यापित सूचनाओं को ही साझा करें और यदि किसी भी संदिग्ध खबर की जानकारी मिले तो तुरंत रिपोर्ट करें।
जिले में रहने वाले किराएदारों और बाहरी लोगों का सत्यापन भी तेजी से किया जा रहा है। इस दिशा में एसपी सिरमौर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे ऐसे लोगों का वैरीफिकेशन सुनिश्चित करें। पुलिस का कहना है कि आम जनता भी इसमें सहयोग करे और अगर कोई व्यक्ति या गतिविधि संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने जानकारी दी है कि अंतरराज्यीय नाकों पर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और नाकाबंदी के साथ-साथ रात में गश्त भी बढ़ा दी गई है। वहीं, डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि जिला मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सीमाओं पर चौकसी और आने-जाने वाले वाहनों की जांच बढ़ा दी गई है। पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जनता से सहयोग की अपील की जा रही है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!