ज्वालामुखी, 5 मई। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय रत्न ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह ज्वालामुखी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री राहत कोष से 15 लाभार्थियों को 7 लाख रुपये, घर निर्माण के लिए 3 लाभार्थियों को 1.5 लाख रुपये तथा ज्वालामुखी मंदिर न्यास से गरीब बेटियों के विवाह हेतु लगभग 160 लाभार्थियों को 8 लाख 16 हजार रुपये के चेक वितरित किए। इस अवसर पर विधायक संजय रत्न ने कहा कि सुखविंदर सरकार निर्धन व्यक्तियों के हितों की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत पात्र महिलाओं को गृह निर्माण हेतु तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री हेतु एक ई-कॉमर्स वेबसाइट भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना को भी मंजूरी दी गई है, जिसके अंतर्गत 2 लाख 50 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले वाल्मीकि समुदाय के सफाई कर्मचारियों को घर बनाने के लिए 3 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर न्यास का पैसा मंदिर सौंदर्यकरण के साथ-साथ क्षेत्र की सफाई और शौचालय निर्माण में उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि 31 मार्च 2025 तक प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। विधायक ने बताया कि गर्मियों में जल संकट से निपटने के लिए खुंडिया तहसील में 9 ट्यूबवेल तथा बल्ला में मिनी ट्यूबवेल स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बागवानी क्षेत्र में शिवा प्रोजेक्ट समेत कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें देहरा और प्रागपुर विकास खंड शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए 10 हैक्टेयर भूमि की आवश्यकता होती है और इसका 75 प्रतिशत व्यय सरकार द्वारा वहन किया जाता है, जिसमें सोलर फेंसिंग और पौधों की उपलब्धता भी शामिल है। पौधों की सिंचाई जल शक्ति विभाग द्वारा की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई बागवान पॉलीहाउस बनाना चाहता है तो सरकार उसे 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने जनसमस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, बीडीओ अंशु चंदेल, तहसीलदार राहुल, मंदिर अधिकारी मनोहर लाल, सहायक अभियंता भारत भूषण, सीडीपीओ सुशील शर्मा, पार्षद सुरेंद्र, नीरज, बलदेव सिंह ठाकुर, अश्वनी चौधरी, अनिल कुमार, प्रकाश चौधरी सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!