दिनांक 02 मई 2025 को पुलिस थाना देहा, जिला शिमला की पुलिस टीम गश्त व यातायात जांच के लिए बलाघार, करगोली नाला आदि क्षेत्रों के लिए रवाना हुई थी। चेकिंग के दौरान करगोली नाला के पास एक संदिग्ध गाड़ी (HP 09C 7927) को रोका गया। गाड़ी की जांच करने पर चालक सीट पर सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रकाश, निवासी गांव खरौड़ी, डाकघर बागड़ी, तहसील ठियोग, जिला शिमला बैठा हुआ पाया गया। गाड़ी के डैशबोर्ड की तलाशी लेने पर 74 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी सुरेंद्र कुमार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अन्वेषण अमल में लाया जा रहा है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!