Kangra: धर्मशाला में क्रिकेट का तड़का! पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स मैच की टिकटें ऑनलाइन शुरू, आधे घंटे में सस्ती टिकटें खत्म

लंबे समय के इंतजार के बाद सोमवार को एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 4 मई को होने वाले पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के आईपीएल मैच को लेकर ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। शाम करीब 6 बजे ऑनलाइन टिकटों की बिक्री का क्रम शुरू हुआ। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में इतना क्रेज देखने को मिला कि 1200 रुपए की सबसे सस्ती टिकट का पहला स्लॉट महज आधे घंटे में ही पूरी तरह से बुक हो गया। टिकटों की बुकिंग से जुड़ी सभी जानकारी एक ऑनलाइन साइट पर उपलब्ध है।

साइट पर जारी टिकटों के स्लॉट के अनुसार, स्टेडियम के नॉर्थ वेस्ट स्टैंड की टिकट कीमत 1500 रुपए, वेस्ट स्टैंड-1 की 6000 रुपए, वेस्ट स्टैंड-2 की 1500 रुपए, वेस्ट स्टैंड-3 की 1200 रुपए, नॉर्थ स्टैंड-1 और नॉर्थ स्टैंड-2 की 1500-1500 रुपए, ईस्ट स्टैंड-2 की 1500 रुपए, ईस्ट स्टैंड-3 की 6000 रुपए और नॉर्थ पवेलियन स्टैंड की 3500 रुपए रखी गई है।

मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी एक आईडी पर अधिकतम चार टिकटें बुक कर सकते हैं। यह जानकारी भी संबंधित साइट पर उपलब्ध है। एचपीसीए स्टेडियम को इस बार आईपीएल के तीन मैचों की मेजबानी मिली है और लंबे समय से क्रिकेट प्रेमी धौलाधार की वादियों में बने इस खूबसूरत स्टेडियम में मैच देखने का इंतजार कर रहे थे। सोमवार को ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू होने के साथ ही उनका इंतजार खत्म हुआ। हालांकि ऑफलाइन टिकटों की बिक्री को लेकर अभी क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार करना होगा।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!