सिरमौर के राजगढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत हाब्बन क्षेत्र में एक महिला के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सुमन कुमारी, पत्नी प्रताप सिंह ने बताया कि जब उन्होंने एक बैंक की एप डाउनलोड की और उसमें ओटीपी डाला, तो उनके खाते से ₹57,500 की राशि निकाल ली गई।
महिला ने यह धोखाधड़ी तब पकड़ी जब वह 23 सितंबर को बैंक में अपने खाते की जांच के लिए गईं। उन्हें पता चला कि उनके खाते से बिना उनकी जानकारी के ₹57,500 की निकासी की गई है। इसके बाद उन्होंने तुरंत राजगढ़ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले की पुष्टि करते हुए राजगढ़ थाना के एसएचओ राजविंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और संबंधित बैंक से खाते की विस्तृत जानकारी मांगी गई है।