हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। देश के सबसे लंबे हमीरपुर-अवाहदेवी रूट पर जाने वाली हिमाचल रोडवेज़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) की बस, आज सुबह नेशनल हाईवे-03 पर फंस गई। यह हादसा हमीरपुर के पास टौणी देवी क्षेत्र में हुआ। यहां सड़क अचानक धंस गई और बस दलदल में फंस गई।

बस में लगभग 20 यात्री सवार थे। बस के ड्राइवर की सूझबूझ से समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के दौरान क्षेत्र में रात भर हुई तेज़ बारिश के कारण नेशनल हाईवे-03 पर कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसके चलते यह दुर्घटना घटी।