सिरमौर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब के तहत त्रिलोकपुर सड़क पर भूसे से लदा एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे कई घंटों तक जाम लगा रहा। यह घटना सुबह 7 बजे उस समय हुई जब ट्रैक्टर एक गत्ता फैक्ट्री की ओर जा रहा था। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ और न ही कोई जान-माल का नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर भूसे से लदे ओवरलोड और ओवरहाइट ट्रैक्टर पलटते रहते हैं, लेकिन इनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है। बता दें कि एक दिन पहले इसी सड़क पर एक ओवरलोड कंटेनर भी पलट गया था। आरटीओ सोना चंदेल ने बताया कि ओवरलोड और ओवरहाइट को लेकर वाहन मालिक और संबंधित उद्योग को नोटिस दिए जाएंगे।