बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने भपराल गांव से 204 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार शाम को भराड़ी पुलिस जब भपराल क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तो उन्हें सूचना मिली कि एक घर में अवैध शराब रखी गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घर की तलाशी ली, जहां से 17 पेटियों में 204 बोतल देसी शराब बरामद हुई। व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि पुलिस इस मामले में आवश्यक कदम उठा रही है।