Kinnaur: मूलिंग पंचायत में जोमदे 5G कार्यक्रम का दूसरा चरण—ग्रामीणों की समस्याओं पर डीसी का बड़ा एक्शन!

केलांग, 27 नवंबर 2025: मूलिंग पंचायत में ZOMDE 5G विद डीसी कार्यक्रम का दूसरा चरण आज महिला मंडल भवन में आयोजित किया गया। माहौल बेहद सौहार्दपूर्ण रहा, जहां शुरुआत अनौपचारिक स्वागत और परिचय से हुई। इसके बाद नीतियों, योजनाओं, स्थानीय मुद्दों और शिकायतों पर खुलकर चर्चा हुई।

बैठक में उद्योग विभाग, बागवानी, वन विभाग, और खंड विकास कार्यालय के अधिकारियों ने ग्रामीणों को पर्यटन, कैंपिंग, टैक्सी सेवा, फसल बीमा, ग्रेडिंग–पैकिंग मशीनें, और पीएम सूर्य योजना (रूफटॉप सोलर, हाइब्रिड बैटरी, सब्सिडी, वोल्टेज समाधान) जैसी योजनाओं के बारे में बताया। इसके साथ पीएम उन्नत गाँव योजना और राजीव गांधी वन संवर्धन योजना पर भी जानकारी दी गई।

बीडीओ डॉ. विवेक गुलेरिया ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय और नरेगा के छोटे प्रोजेक्ट जैसे सड़क मरम्मत पर बात की।

कृषि अधिकारी मुंशीराम ने खेत तैयारी, मिट्टी परीक्षण, हरी मटर बीज वितरण, पावर टिलर, पावर बिडर, सोलर फेंसिंग और सिंचाई टैंक पर उपलब्ध सब्सिडी की जानकारी दी।

उप–निदेशक उद्यान विभाग मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि सेब, नाशपाती, खुबानी के उन्नत पौधों, सिंचाई पाइप, पॉलीहाउस, स्टोरेज टैंक, कोल्ड स्टोर, ग्रेडिंग प्लांट और घास काटने की मशीन पर सब्सिडी उपलब्ध है। उन्होंने रासायनिक खाद या कीटनाशक के उपयोग से बचने की भी सलाह दी।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय डोगरा ने विभागीय योजनाओं के बारे में बताया।

ग्रामीणों की मांगें और डीसी की कार्रवाई

ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई सड़क सुधार, सिंचाई स्रोतों और कुहलों की मरम्मत जैसे मुद्दे उठाए। इस पर एचपीपीडब्ल्यूडी और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

गांव के संपर्क मार्ग की बदहाल स्थिति पर डीसी किरण भडाना ने अधिशासी अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए।

साथ ही ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी की शिकायत की। डीसी ने प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए और नजदीकी उप–केंद्र से डेपुटेशन का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम का समापन

ज़िला परिषद सदस्य कुंगा बोध और पंचायत प्रधान अमर प्रकाश ने इस उपयोगी पहल के लिए डीसी का धन्यवाद किया।

समापन में डीसी ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम उन्हें लोगों की समस्याओं को सीधे समझने का मौका देते हैं। उन्होंने त्वरित समाधान और ऐसी बैठकों के नियमित आयोजन का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला, डीएफओ इंदरजीत सीरा, बीडीओ डॉ. विवेक गुलैरिया समेत कई विभागों के अधिकारी, महिला मंडल और युवक मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!