हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले को शनिवार को एक नई रेल सेवा की सौगात मिली। सांसद अनुराग ठाकुर ने अम्ब-अंदौरा से हरिद्वार के लिए शुरू की गई नियमित मेमू रेलगाड़ी को ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर रेलवे के डीआरएम विनोद भाटिया, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक अमित यादव, ऊना के विधायक सतपाल सत्ती, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व विधायक बलवीर चौधरी और राजेश ठाकुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और भाजपा नेता उपस्थित रहे। इस नई ट्रेन सेवा से क्षेत्रीय यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
अनुराग ठाकुर ने ऊना रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और कई अहम दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्टेशन पर एक नई बड़ी पार्किंग बनाने, प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने, स्टेशन से अरनियाला तक सड़क को जोड़ने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा, ताकि इसके लिए पर्याप्त बजट जारी किया जा सके।
पत्रकारों से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने बताया कि नंगल-तलवाड़ा रेललाइन को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार के समक्ष जमीन अधिग्रहण का मुद्दा उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अब यह कार्य प्रगति पर है और जैसे ही यह लाइन तलवाड़ा तक पहुंचेगी, उस समय तय किया जाएगा कि वॉशिंग स्टेशन किस स्टेशन पर बनाया जाएगा।
सांसद ने यह भी जानकारी दी कि ऊना से मथुरा के लिए भी जल्द ही ट्रेन सुविधा शुरू की जाएगी। इस संबंध में रेलवे के महाप्रबंधक से बातचीत हो चुकी है और कार्य योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऊना पहुंचने वाली सभी ट्रेनों के कोच बदले जाएंगे और हरिद्वार जाने वाली नई रेलगाड़ी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कोच लगाए जाएंगे। साथ ही, भविष्य में सभी ट्रेनों को दौलतपुर चौक से चलाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है।
नई मेमू ट्रेन सेवा (Train Number 64511/64512) हरिद्वार से सुबह 4:30 बजे चलकर दोपहर 1:25 बजे अम्ब-अंदौरा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 1:35 बजे रवाना होकर रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। एक तरफ की यात्रा लगभग 358 किलोमीटर की होगी, जिसे ट्रेन साढ़े सात घंटे में पूरा करेगी। खास बात यह है कि अम्ब-अंदौरा से हरिद्वार तक का किराया मात्र ₹75 रखा गया है। पहले दिन इस सेवा का लाभ लेने के लिए 5 यात्रियों ने टिकट बुक करवाया।
यह रेल सेवा न केवल ऊना बल्कि कांगड़ा, चंबा, नादौन और हमीरपुर जैसे आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशनों की व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा की जाएगी, ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके और रेलवे सेवा को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!