Una: डिप्टी सीएम ने केंद्र से ऊना बल्क ड्रग पार्क के लिए पर्यावरण समिति जल्द भेजने का किया आग्रह

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा से आग्रह किया है कि वह जिला ऊना के बल्क ड्रग पार्क के लिए पर्यावरण क्लीयरैंस हेतु केन्द्रीय समिति शीघ्र भेजने के लिए कदम उठाएं। ऊना में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी मापदंडों का पालन करते हुए पर्यावरण क्लीयरैंस हेतु केन्द्र से आवेदन किया है। केन्द्र की समिति ने साइट का निरीक्षण करना है, लेकिन तीन महीने से यह कार्य पेंडिंग चल रहा है। ऐसे में जेपी नड्डा दखल दें और इस समिति को शीघ्र भेजें, ताकि आगे काम चल सके।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नड्डा के ये आरोप गलत हैं कि हिमाचल सरकार बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के प्रति गंभीर नहीं है। नड्डा का यह बयान राजनीतिक है, न कि तथ्यों पर आधारित। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री को मौके पर आकर देखना चाहिए कि हिमाचल में दो वर्षों में कितना कार्य हुआ है। पहले इस प्रोजेक्ट को पीपीपी मोड पर बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन हिमाचल सरकार ने किसी पूंजीपति या लाला के हस्तक्षेप की बजाय सरकार द्वारा कार्य करने को तरजीह दी। इसके लिए राज्य सरकार ने 1000 करोड़ रुपए की गारंटी दी है। 105 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने दिए हैं और 225 करोड़ रुपए केन्द्र से आए हैं। बिजली, पानी और सड़कों के लिए करोड़ों रुपए की राशि खर्च की गई है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि चीन की दवाइयों के निर्माण में निर्भरता खत्म करने और सभी सॉल्ट देश में ही बनाने के लिए जो तीन प्रोजेक्ट देश में मंजूर हुए हैं, उनमें से एक हिमाचल के हरोली में भी है। इस परियोजना पर 2000 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है, जिसमें से 1000 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि हरोली का यह प्रोजेक्ट पहाड़ी क्षेत्र में है और कई दिक्कतें हैं, इसलिए 500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि भी केन्द्र से दिलवाएं। साथ ही पंजाब बॉर्डर अजोली से बल्क ड्रग पार्क तक फोरलेन सड़क के लिए 429 करोड़ रुपए की राशि भी मंजूर करवाएं, जिसकी डीपीआर केन्द्र को भेज दी गई है। भाखड़ा-नंगल से पानी उठाने के लिए 170 करोड़ रुपए की राशि और टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र से पार्क तक 8 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन बिछाने की भी मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर है और इसके लिए 500 करोड़ रुपए के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। धरातल पर काफी काम हुआ है और यह नड्डा को देखना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष के कुछ लोग महज आलोचना करते हैं, लेकिन वह इसकी परवाह नहीं करते। शीघ्र ही वह एक बुकलेट जारी करेंगे, जिसका शीर्षक होगा अग्निहोत्री लैटर टू यूनियन, जिसमें केन्द्र को भेजी गई चिट्ठियों और विकास योजनाओं से संबंधित वित्तीय मांगों का विवरण होगा।

उन्होंने ऊना में मेलों के आयोजन को लेकर हो रहे विरोध पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जब पूरे प्रदेश में मेले होते हैं, तो विरोध सिर्फ ऊना में ही क्यों? उन्होंने कहा कि यह हमारी विरासत और सांस्कृतिक पहचान है, इसलिए लोगों को इनका समर्थन करना चाहिए। भविष्य में हर विधानसभा क्षेत्र में मेले आयोजित किए जाएंगे और 30 प्रतिशत राशि स्थानीय कलाकारों पर खर्च की जाएगी।

डिप्टी सीएम ने पहलगाम की घटना को दुखद बताया और कहा कि भारत सरकार जो भी निर्णय लेगी, उसका राज्य सरकार समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि यह सवाल उठाने का समय नहीं है, लेकिन सुरक्षा में गंभीर चूक और खुफिया विफलता भी बड़ी चिंताएं हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related