Home हिमाचल ऊना Himachal: ऊना-अंब हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: नीलगाय को बचाते हुए ट्राले से भिड़ी वॉल्वो बस, 4 घायल

Himachal: ऊना-अंब हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: नीलगाय को बचाते हुए ट्राले से भिड़ी वॉल्वो बस, 4 घायल

0
Himachal: ऊना-अंब हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: नीलगाय को बचाते हुए ट्राले से भिड़ी वॉल्वो बस, 4 घायल

रविवार देर रात हिमाचल प्रदेश के ऊना-अंब हाईवे पर कुठियाड़ी के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बीड़ बिलिंग (जिला कांगड़ा) से दिल्ली जा रही एक लग्जरी वॉल्वो बस आगे चल रहे एक ट्राला (टिप्पर) से जा टकराई। यह हादसा रात लगभग 11:30 बजे हुआ, जब ट्राले के सामने अचानक एक नीलगाय आ गई। ट्राला चालक ने नीलगाय को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगाए और वाहन को मोड़ने की कोशिश की। इसी दौरान ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक सफेदे के पेड़ से जा भिड़ा। ठीक उसी समय पीछे से तेज रफ्तार में आ रही वॉल्वो बस ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार यात्री घबरा गए और बस में अफरा-तफरी मच गई।

इस दुर्घटना में बस में सवार चार यात्रियों को चोटें आईं। घायलों में रक्कड़ की एक महिला, हमीरपुर निवासी गौरव ठाकुर, मंडी के लड़भड़ोल निवासी अशोक कुमार और बस चालक शामिल हैं। हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई। बस में कुल 35 यात्री सवार थे, जिनमें से बाकी सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद वॉल्वो कंपनी ने तुरंत वैकल्पिक बसों की व्यवस्था की और सभी यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। यात्रियों ने बताया कि हादसा अचानक हुआ और वे काफी डर गए थे, लेकिन सभी सुरक्षित होने पर उन्होंने राहत की सांस ली।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई कानूनी शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारु रूप से बहाल किया और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!