Home हिमाचल काँगडा Kangra: ‘UMANG 2025’ फ्रेशर्स पार्टी द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज, रैत में आयोजित, बीबीए,...

Kangra: ‘UMANG 2025’ फ्रेशर्स पार्टी द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज, रैत में आयोजित, बीबीए, बीसीए और बी.कॉम छात्रों ने डांस, मॉडलिंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बिखेरी चमक

0
6

रैत, 23 अगस्त: द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रैत का कैंपस संगीत, डांस और जोश से गूंज उठा जब बीबीए, बीसीए और बी.कॉम विभागों ने अपने नए छात्रों का स्वागत भव्य फ्रेशर्स पार्टी “UMANG 2025 – Rise and Shine, Your Journey Begins” के साथ किया।



कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के आगमन, दीप प्रज्वलन, पुष्प स्वागत और परिचय से हुई। इसके बाद मंच पर मॉडलिंग राउंड, सांस्कृतिक गीत और धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस ने समां बांध दिया।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे – मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गंधर्व सिंह पठानिया, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. बलबिंदर सिंह पठानिया, प्रिंसिपल डॉ. प्रवीन कुमार शर्मा, एम.एड विभागाध्यक्ष अश्विनी कुमार और बीबीए, बीसीए व बी.कॉम के विभागाध्यक्ष।

बी.एड विभाग से जज अनीश कोरला और मंजू पठानिया ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया, जबकि एससीए द्रोणाचार्य टीम (बीबीए, बीसीए और बी.कॉम फाइनल ईयर) ने पूरे आयोजन का सफल संचालन किया।

कार्यक्रम में और रंग भरते हुए दूसरे वर्ष के छात्रों ने भी जोश से भरे डांस, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने माहौल को और भी यादगार बना दिया। उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने नए छात्रों का उत्साह दोगुना कर दिया।



शाम का सबसे बड़ा आकर्षण रहा फ्रेशर्स टाइटल्स:

बीबीए: मिस्टर फ्रेशर विरांश, मिस फ्रेशर निशिता, मिस्टर पर्सनैलिटी आर्यन और मिस पर्सनैलिटी रागिनी

बीसीए: मिस्टर फ्रेशर हर्ष, मिस फ्रेशर आनिया, मिस्टर पर्सनैलिटी उदेष्या और मिस पर्सनैलिटी पायल

बी.कॉम: मिस्टर फ्रेशर मयंक और मिस फ्रेशर दीपाली




पूरे दिन में बीसीए और बीबीए के डांस, बीबीए और बीसीए द्वितीय वर्ष की प्रस्तुतियाँ, बी.कॉम एक्ट, मॉडलिंग शो, मज़ेदार प्रश्नोत्तर राउंड, केक कटिंग और डीजे पार्टी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह का समापन फाइनल रिज़ल्ट, धन्यवाद ज्ञापन, ग्रुप फोटो और भव्य लंच के साथ हुआ। UMANG 2025 सभी छात्रों के लिए यादगार पलों की सौगात बन गया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here