Kangra: अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने तम्बाकू मुक्त अभियान में विभागीय समन्वय पर दिया जोर

खुले सिगरेट व बीड़ी की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के निर्देश

तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

धर्मशाला, 15 नवम्बर। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 की प्रगति, प्रभावशीलता और आगामी चरणों की समीक्षा के उद्देश्य से आज उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने की।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि तम्बाकू मुक्त समाज के निर्माण में विभागीय समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को युवाओं को अभियान में अधिक सक्रिय रूप से जोड़ने, समुदाय आधारित निगरानी तंत्र को मजबूत करने तथा तम्बाकू नियंत्रण कानूनों का कड़ाई से प्रवर्तन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

तम्बाकू मुक्त गाँव प्रमाणन प्रक्रिया पर विशेष जोर

अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायतें स्व-मूल्यांकन के आधार पर तम्बाकू मुक्त गाँव प्रमाणन के लिए आवेदन कर सकती हैं।

• आवेदन ग्राम प्रधान द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) को भेजा जाएगा

• उसकी प्रतिलिपि खंड विकास अधिकारी (BDO) को भी दी जाएगी

• आवेदन प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर स्थानीय मूल्यांकन समिति बनाई जाएगी

• समिति दस्तावेज़ जांच, स्थल निरीक्षण व गतिविधियों की पुष्टि करके रिपोर्ट तैयार करेगी

• सत्यापन के बाद एक वर्ष की वैधता वाला तम्बाकू मुक्त गाँव प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तम्बाकू विक्रेताओं के लिए लाइसेंसिंग प्रणाली अनिवार्य है तथा खुले सिगरेट या बीड़ी बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराया जाए।

तम्बाकू नियंत्रण मानकों पर विस्तृत प्रस्तुति

तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डाॅ. अनुराधा ने तम्बाकू मुक्त ग्राम प्रमाणन की प्रक्रिया और मूल्यांकन मानदंडों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

उन्होंने बताया कि—

• ग्राम सभाओं में तम्बाकू नियंत्रण को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए

• प्रत्येक ग्राम में वार्षिक कम से कम 4 तम्बाकू नियंत्रण गतिविधियां आवश्यक हैं

• गांव में 5 जागरूकता सामग्री, 3 तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बोर्ड

• तथा “आप तम्बाकू मुक्त गाँव में प्रवेश कर रहे हैं” जैसे बोर्ड प्रदर्शित होना अनिवार्य है

अधिकारी उपस्थित

बैठक में जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर.के. सूद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा, जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर, पीओ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भानु प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त एक्साइज राजिंदर सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य आपूर्ति डाॅ. सविता ठाकुर, उप जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय संब्याल, एसोसिएट प्रोफेसर रजनीश, डाइट प्रधानाचार्य राकेश शर्मा, सहायक चिकित्सा अधिकारी आयुष डाॅ. अनीश भाटिया, एमएचआओ डाॅ. अंशुल, बीसीसी समन्वयक राजिंदर शर्मा तथा ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी सहित सभी बीडीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!