Home हिमाचल मंडी Mandi: थुनाग-जंजैहली सड़क बहाली के लिए जारी है युद्धस्तर पर कार्य: उपायुक्त ने जताई सरकार की प्रतिबद्धता

Mandi: थुनाग-जंजैहली सड़क बहाली के लिए जारी है युद्धस्तर पर कार्य: उपायुक्त ने जताई सरकार की प्रतिबद्धता

0
Mandi: थुनाग-जंजैहली सड़क बहाली के लिए जारी है युद्धस्तर पर कार्य: उपायुक्त ने जताई सरकार की प्रतिबद्धता

जंजैहली, 7 जुलाई। जिला मंडी के आपदा प्रभावित जंजैहली क्षेत्र में राहत और पुनर्वास कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे राहत, बचाव, बिजली, पानी और सड़क बहाली के कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर एसपी मंडी साक्षी वर्मा भी उनके साथ उपस्थित रहीं। उपायुक्त ने बताया कि जंजैहली क्षेत्र में कुल छह पटवार सर्कल आते हैं और आज इन सभी क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का पूरा फोकस आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने पर है, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं इन क्षेत्रों में चल रहे राहत और पुनर्वास कार्यों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। उपायुक्त ने जानकारी दी कि जंजैहली को करसोग से जोड़ने वाला सड़क मार्ग बहाल कर दिया गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही सामान्य हो गई है। वहीं, जंजैहली से थुनाग को जोड़ने वाले सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है और इस मार्ग पर वैली ब्रिज लगाए जाने हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए क्षेत्र में कई टीमें काम कर रही हैं। जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति को सामान्य करने का कार्य भी तेज़ी से किया जा रहा है और अब तक क्षेत्र की लगभग 50 प्रतिशत पेयजल योजनाएं बहाल कर दी गई हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में उपायुक्त ने कहा कि लोगों को घर-द्वार पर प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें क्षेत्र में कार्यरत हैं, जिसमें हंस फाउंडेशन का सहयोग भी लिया जा रहा है।

आपदा के कारण लापता हुए लोगों की तलाश के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। राजस्व विभाग के पटवारी और पंचायत सचिव गांव-गांव जाकर प्रभावित लोगों को फौरी राहत प्रदान कर रहे हैं। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और सभी सेवाएं समयबद्ध तरीके से बहाल की जाएं। इस समीक्षा बैठक में डीएसपी (आईपीएस) गौरवजीत सिंह, एसडीएम रमेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!