घुमारवीं (बिलासपुर), 03 अक्तूबर। सीर उत्सव घुमारवीं के दूसरे दिन चिट्टा नशे के खिलाफ जन-जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा अवढाणीघाट स्थित गुग्गा मंदिर से शुरू होकर पुराने बस स्टैंड पर समाप्त हुई। पदयात्रा का नेतृत्व नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने किया।
इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, महिला एवं युवक मंडल और समाज के लोग शामिल हुए। धर्माणी ने कहा कि चिट्टा युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है, इसलिए समाज के सभी वर्गों को इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा।

उन्होंने बताया कि हाल ही में घुमारवीं पुलिस ने फोरलेन मार्ग पर लगभग 500 ग्राम चिट्टा बरामद किया है, जो सराहनीय कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट को सख्ती से लागू कर रही है और अब तक 40 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई है। चिट्टा कारोबार में शामिल कई लोगों की अवैध संपत्तियां जब्त कर नष्ट की जा रही हैं।
धर्माणी ने कहा कि 4 से 5 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है और लगभग 60 कर्मियों पर कार्रवाई चल रही है। उन्होंने पंचायतों, विशेषकर महिलाओं की भागीदारी को सराहनीय बताया और समाज से इस लड़ाई में आगे आने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में एपीएमसी अध्यक्ष सतपाल, नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, एसडीएम गौरव चौधरी, डीएसपी विशाल वर्मा, बीडीओ अभिषेक शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!