Himachal: स्पीति की मैराथन गर्ल तेनजिन डोलमा को मिला बड़ा सहारा, पूर्व विधायक रवि ठाकुर करेंगे वित्तीय मदद

स्पीति की कॉमिक गांव में जन्मी और मनाली के पलचान में रह रही अंतरराष्ट्रीय धाविका तेनजिन डोलमा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने दमदार प्रदर्शन और लगातार जीतों की वजह से ‘मैराथन गर्ल’ के नाम से पहचान बना चुकी डोलमा को अब लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक और प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रवि ठाकुर ने वित्तीय सहायता देने का वादा किया है।

रवि ठाकुर ने कहा कि डोलमा ने बेहद सीमित संसाधनों के बीच से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। हाल ही में थाईलैंड में आयोजित एशिया ओशिनिया चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर लौटी तेनजिन डोलमा के प्रोत्साहन स्वरूप उन्होंने 21 हजार रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वे डोलमा को दिल्ली स्थित भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के अधिकारियों से मिलवा चुके हैं, ताकि उसे अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिताओं में और अधिक सहयोग मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि सितंबर में जब मंडी की सांसद कंगना रनौत मनाली आई थीं, तब उन्होंने डोलमा की मुलाकात सांसद से करवाई थी और कंगना ने भी “हर संभव मदद” का आश्वासन दिया था।

रवि ठाकुर ने कहा कि सरकार को प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि स्थानीय प्रतिभाएं और भी निखरकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने यह भी जोड़ा कि लाहौल स्पीति के लिए यह गर्व का विषय है कि एक छोटे से गांव में पली-बढ़ी तेनजिन डोलमा आज देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित कर रही है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!