Solan: सोलन में शीत ऋतु अलर्ट! DC ने जारी किए कड़े निर्देश, हर विभाग को तैयार रहने का आदेश

शीत ऋतु के आगमन को देखते हुए सोलन जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि ठंड के मौसम में आने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तैयारी रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं। वह शीत ऋतु की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

धर्मशाला से प्रदेश के मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने भी ऑनलाइन माध्यम से सभी जिलों की स्थिति जानी और उपायुक्तों से फीडबैक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आपदा या आपात स्थिति में नागरिक टोल फ्री नंबर 1077 पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि शीत ऋतु में संभावित आपदाओं से निपटने के लिए विभागीय स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी जरूर तैनात किया जाए।

उन्होंने अग्निशमन विभाग को आदेश दिया कि जिला के अस्पतालों, नगर निगम सोलन क्षेत्र के प्रमुख भवनों और स्कूलों का फायर सेफ्टी ऑडिट करवाकर सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित किया जाए।

मनमोहन शर्मा ने बताया कि सोलन जिला के कुछ क्षेत्रों में हर साल बर्फबारी होती है, इसलिए इन इलाकों में पहले ही एहतियाती कदम उठाना जरूरी है। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि चायल क्षेत्र में बर्फबारी के दौरान खाद्यान्न, तेल, अन्य आवश्यक सामग्री और रसोई गैस की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखें।

स्वास्थ्य विभाग को भी उन्होंने पूरे जिले में शीत ऋतु के हिसाब से दवाइयों का पर्याप्त भंडारण करने के निर्देश दिए।

जल शक्ति विभाग को पेयजल और सिंचाई के लिए जल उपलब्धता पर नजर रखने और जल स्त्रोतों में कमी होने पर तुरंत प्रशासन को जानकारी देने के निर्देश दिए गए। वहीं विद्युत बोर्ड को ठंड के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति तथा लो वोल्टेज की समस्या पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश मिले।

उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को कहा कि जिले के सभी मुख्य और संपर्क मार्ग खुले रहें और यातायात में किसी तरह की बाधा न आए। तापमान गिरने और सड़कों पर पानी जमने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए विभाग को लगातार सक्रिय रहना होगा। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में JCB और अन्य उपकरण तैयार रखने को भी कहा।

नगर निगम सोलन को निर्देश दिए गए कि अपने क्षेत्र में रेन बसेरा सक्रिय रखें ताकि जरूरत पड़ने पर बेघर या असहाय लोगों को वहां ठहरने की सुविधा मिल सके।

बैठक में नगर निगम आयुक्त एकता कापटा, विद्युत बोर्ड सोलन के अधीक्षण अभियंता लोकेश ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले श्रवण कुमार हिमालयन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!