हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में ओवरलोडिंग माफिया का नया रूप सामने आया है। आरटीओ सोना चंदेल के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिवहन विभाग की टीम ने एक बार फिर ओवरलोडिंग और नंबर प्लेट की धोखाधड़ी के मामले का खुलासा किया है। मंगलवार को नेशनल हाईवे-07 पर जुड्डा का जोहड़ के पास जांच के दौरान दो टिप्पर वाहनों को पकड़ा गया, जिनकी नंबर प्लेटें एक-दूसरे से बदल दी गई थीं। मामला यहीं नहीं रुका—जांच में सामने आया कि इनमें से एक टिप्पर चालक ने अपने वाहन की बॉडी तक उतार रखी थी, ताकि उसे कैबिन चैसी के रूप में दर्शाकर ओवरलोड टिप्पर को टोचन किया जा सके।

टीम को देखकर दोनों वाहन चालकों ने मौके से भागने की कोशिश की और वाहन छोड़कर जंगल में फरार हो गए। जांच में जब वाहनों के चैसी नंबरों की जांच की गई, तो पाया गया कि दोनों वाहनों की नंबर प्लेट्स आपस में बदली गई थीं। जिस टिप्पर में बजरी भरी हुई थी, उसमें दूसरे वाहन का नंबर लगा था और बिना बॉडी वाले वाहन में उस टिप्पर का नंबर दर्ज था। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम ने जब कैबिन चैसी की जांच की, तो उसमें पिछले पांच से सात दिनों की धर्म कांटे से जुड़ी माल ढुलाई की पर्चियां भी मिलीं। इससे यह साबित हुआ कि उस वाहन से भी हाल के दिनों में लगातार ओवरलोडिंग की गई थी।
जांच में पाया गया कि इस वाहन ने पांच दिनों में कुल 42 टन अधिक खनन सामग्री ढोई थी, जिसके आधार पर संबंधित वाहन संचालक पर 2.12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी बीच विभाग की टीम चालकों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। कुछ समय बाद, फरार हुआ एक चालक वापस आया और टिप्पर लेकर कालाअम्ब की ओर भाग निकला। विभाग ने तुरंत इसकी सूचना कालाअम्ब स्थित टीम को दी, जिसने उस टिप्पर को मौके पर दबोच लिया। जब धर्म कांटे पर उसका वजन किया गया, तो उसमें भी 10 टन बजरी अधिक पाई गई। इस पर मौके पर ही वाहन मालिक से 89,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
यह पूरी कार्रवाई इस ओर इशारा करती है कि जिले में ओवरलोडिंग और अवैध खनन का एक संगठित नेटवर्क सक्रिय है, जो कानून से बचने के लिए हर बार नई चालें चल रहा है। दो दिन पहले भी बोहलियों क्षेत्र में हरियाणा नंबर के दो डम्पर पकड़े गए थे, जिनमें एक ही नंबर की प्लेट्स लगी थीं। इनमें से एक डम्पर से चार अलग-अलग नंबर प्लेट्स भी बरामद की गई थीं। 8 जून को विभाग ने ऐसे ही मामलों में कुल 5 ओवरलोड डम्पर और 5 ओवरलोड ट्रैक्टरों पर करीब 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
इससे पहले 5-6 जून की मध्य रात्रि पांवटा साहिब क्षेत्र में एसपी सिरमौर एनएस नेगी की अगुवाई में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 22 ओवरलोड डम्पर जब्त किए गए थे। इन सभी घटनाओं से साफ जाहिर होता है कि जिला सिरमौर में ओवरलोडिंग का खेल योजनाबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है और इसमें वाहन संचालक फर्जीवाड़े की हर हद पार कर रहे हैं।
आरटीओ सोना चंदेल ने बताया कि नंबर प्लेट बदलना कानूनन गंभीर अपराध है और इस तरह के मामलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने पिछले तीन दिनों में सामने आए मामलों के आधार पर एसपी सिरमौर को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस पूरे सिंडीकेट पर प्रभावी कार्रवाई हो सके।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!