शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बुधवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोहब में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का विधिवत लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत में उचित मूल्य दुकान, पांच लाख रुपये की लागत से निर्मित कॉमन सर्विस सेंटर और वार्ड नंबर तीन के रिंडली मोहल्ला में ढाई लाख रुपये की लागत से लगाए गए विद्युत संचालित हैंडपंप को जनता को समर्पित किया।
पंचायत घर परिसर डोहब में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्य सचेतक ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार आमजन को सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद सरकार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में विकास के कई नए आयाम स्थापित किए हैं। शाहपुर विधानसभा का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और मुख्यमंत्री के सहयोग से इस क्षेत्र को प्रदेश की मॉडल विधानसभा बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

केवल सिंह पठानिया ने बताया कि डोहब में उचित मूल्य दुकान खुलने से करीब 200 राशन कार्ड धारकों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं, कॉमन सर्विस सेंटर के शुरू होने से पंचायत के लोगों को विभिन्न सरकारी और जनसेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। रिंडली मोहल्ला में लगाए गए हैंडपंप से वार्ड के 18 परिवारों की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का समाधान हो गया है।
उन्होंने रिंडली मोहल्ला के लिए बंदला खड्ड पर बने पुल की मरम्मत हेतु शीघ्र धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इसके अलावा स्थानीय मांग को देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा नए बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं, जिनका कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने गांव के पांच महिला मंडलों को 11-11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की।
इस मौके पर उपमुख्य सचेतक ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष समस्याओं को त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। इससे पहले गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

ग्राम पंचायत प्रधान तिलक चौधरी ने पंचायत में पधारने पर विधायक का स्वागत किया और विभिन्न विकास कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने पर आभार जताया। वार्ड नंबर तीन के प्रीतम अवस्थी ने भी अपने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के लिए विधायक को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत महाजन, डीडी शर्मा, डॉ. सुशील शर्मा, नगर पंचायत शाहपुर के उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, शहरी कांग्रेस प्रधान उत्तम चंबियाल, हज कमेटी चेयरमैन दिलदार वट्ट, पूर्व प्रधान अश्वनी चौधरी, इकबाल मिनटा, तनु महाजन, बीडीओ रैत कमलजीत, सहायक अभियंता जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता विद्युत विक्रम शर्मा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विपुल पुंज, रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, केवल कृष्ण शर्मा, विजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, बड़ी संख्या में महिलाएं और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!