शाहपुर, 9 जनवरी। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति विभाग द्वारा लगभग 100 करोड़ रुपये की पेयजल और बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने नेरटी में भैरू–चूड़था–योल–झरेड उठाऊ पेयजल योजना के तहत निर्मित नलकूप के लोकार्पण अवसर पर दी।
उन्होंने बताया कि इस नलकूप के संचालन से नेरटी पंचायत के तीन गांवों के 1723 लोगों को शुद्ध और सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। 2.21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह योजना अब अपने अंतिम चरण में है। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में 7.35 करोड़ रुपये की लागत से रैत–झीरबल्ला सड़क का निर्माण कार्य जारी है, जिसे मार्च के अंत तक जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए 48 लाख रुपये की लागत से 63 केवीए ट्रांसफार्मर को अपग्रेड कर 250 केवीए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और सरकार का लक्ष्य क्षेत्र के हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर विधायक ने नेरटी सेंटर के प्राथमिक विद्यालय के 38 बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किए।
कार्यक्रम में कांग्रेस पेंशन सेल के अध्यक्ष प्रदीप बलौरिया, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, तहसीलदार दीक्षांत ठाकुर, सहायक अभियंता रज्जाक मोहम्मद, बीईईओ मिंटो देवी, महिला मंडल प्रधान सुमना, स्थानीय प्रधान, स्कूल स्टाफ और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकांश का मौके पर समाधान किया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को शीघ्र निपटारे के लिए भेज दिया।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!