
शिमला, 05 जुलाई, 2025: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत उबादेश क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने ग्राम पंचायत रत्नाड़ी में जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में रत्नाड़ी सहित आसपास की पंचायतों—कलबोग, बागी, क्यारवी और कुल्टी—के निवासियों ने भाग लिया। मंत्री ने स्थानीय महिला मंडलों और नागरिकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उबादेश क्षेत्र से उनका पारिवारिक और आत्मीय संबंध रहा है, और यह क्षेत्र स्वर्गीय ठाकुर राम लाल के समय से ही कांग्रेस पार्टी का मजबूत गढ़ रहा है। ऐसे में यहां के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के अढ़ाई वर्षों के कार्यकाल में उबादेश क्षेत्र में कई अहम विकास कार्य संपन्न हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 136 नई सड़कों की स्वीकृति मिली है, जो पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है। यह सेब उत्पादक क्षेत्र होने के कारण विशेष महत्व रखता है, क्योंकि अच्छी सड़कों से किसानों को अपनी फसल समय पर बाज़ार पहुंचाने में मदद मिलती है। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों को स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुगमता से प्राप्त होती हैं।

रोहित ठाकुर ने जानकारी दी कि चमैन में अग्निशमन चौकी का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे आग जैसी आपातकालीन घटनाओं में बचाव संभव होगा। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2023 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुई गुम्मा-बाघी सड़क के पुनर्निर्माण के लिए ₹8 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं, और उन्होंने खल्टूनाला में इस सड़क कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

रत्नाड़ी पंचायत में विकास कार्यों की जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि केवल इस पंचायत में पांच नई सड़कों की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अतिरिक्त ₹6.74 करोड़ की लागत से बनने वाली छह किलोमीटर लंबी बनाड़ीगाड़ से सुंदरनगर सड़क का प्रस्ताव वित्त पोषण हेतु नाबार्ड को भेजा गया है। वहीं जल शक्ति विभाग के तहत ₹3.40 करोड़ की लागत से 25 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा, घनासिधार से बागी, रत्नाड़ी और क्यारवी पंचायतों को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु ₹1.88 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पेयजल योजना को भी जल्द पूर्ण किया जाएगा। इससे इन क्षेत्रों के निवासियों को पेयजल संकट से राहत मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने रत्नाड़ी पंचायत में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए पहले चरण में ₹5 लाख देने की घोषणा भी की।

शिक्षा क्षेत्र की प्रगति का उल्लेख करते हुए ठाकुर ने बताया कि हाल ही में आई एएसईआर रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश देश भर में पहले स्थान पर पहुंचा है। इसके अलावा, एनएएस सर्वे में राज्य ने 21वें स्थान से छलांग लगाकर 5वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया और कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में प्रदेश के मेधावी छात्रों और शिक्षकों को विदेश भेजकर अंतरराष्ट्रीय शिक्षा प्रणालियों से सीखने का अवसर भी दिया गया है।
सेब सीजन को लेकर मंत्री ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहने और तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से उपमंडलाधिकारी कोटखाई, लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सेब उत्पादकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए ताकि बागवान समय पर अपनी फसल बाजार तक पहुंचा सकें।

कार्यक्रम के समापन पर स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षा मंत्री ने उनके प्रोत्साहन हेतु ₹15,000 देने की घोषणा की। कार्यक्रम में कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, बीडीसी सदस्य हरिदत्त, ग्राम प्रधान कुसुम लता, उप-प्रधान प्रीतम नेगी, कृषि ग्रामीण बैंक के निदेशक देविंदर नेगी, युवा कांग्रेस के दीपक कालटा एवं अतुल चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लायक राम ओसटा, प्रताप चौहान, उपमंडलाधिकारी कोटखाई मोहन शर्मा, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ और सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!