सेवानिवृत्त अभियंता सोम चंद, जो बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता थे, अपने विभाग की लापरवाही के कारण परिवार सहित अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। धौलाकुआं में उनके पुराने मकान के ऊपर से 33 केवी की बिजली लाइन मात्र तीन फुट की ऊंचाई से गुजर रही है, जिससे छत पर जाना खतरनाक हो गया है। उन्होंने दिसंबर 2023 में अधीक्षण अभियंता को पोल की ऊंचाई 9 मीटर से 13 मीटर करने के लिए ज्ञापन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बावजूद कोई हल नहीं निकला। जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजी गई। इसके बाद, अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता ने मौके पर आकर रिपोर्ट बनाई, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। सुरक्षा को देखते हुए सोम चंद और उनका परिवार अब रामपुर बंजारन में रहने को मजबूर है। विद्युत बोर्ड नाहन के अधीक्षण अभियंता डी.एस. ठाकुर ने बताया कि अधिशासी अभियंता की रिपोर्ट मिलते ही इस मामले में जल्द कार्यवाही की जाएगी।