भाजपा नेता और जिला कांगड़ा के पूर्व महामंत्री राकेश चौहान ने जी राम जी एक्ट और मनरेगा को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प आज देश की सबसे बड़ी जरूरत है और हिमाचल प्रदेश की जनता इस विजन के साथ मजबूती से खड़ी है। यही कारण है कि लोकसभा चुनावों में जनता प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर खुलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करती है।
राकेश चौहान ने कहा कि समय और परिस्थितियों के साथ योजनाओं में बदलाव स्वाभाविक है। उन्होंने सवाल उठाया कि मनरेगा के नाम में बदलाव होने पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में योजनाओं के नाम कई बार बदले गए। उन्होंने कहा कि कभी जवाहर गारंटी योजना, कभी महात्मा गांधी गारंटी योजना जैसे नाम बदले गए, लेकिन योजना का उद्देश्य वही रहा। ऐसे में यदि जी राम जी एक्ट लाया गया है तो इसका विरोध केवल नाम के आधार पर करना गलत है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि विरोध काम का होना चाहिए, नाम का नहीं। राकेश चौहान ने दावा किया कि कांग्रेस शासनकाल में जहां 100 दिन के रोजगार के वादे के बावजूद लोगों को औसतन 50 दिन का ही काम मिलता था, वहीं अब नए कानून के तहत 100 के बजाय 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर अब करीब 1 लाख करोड़ रुपये किया गया है। इसे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 2047 विकसित भारत के संकल्प का ठोस उदाहरण बताया।
86 हजार करोड़ रुपये के मौजूदा प्रावधान के अतिरिक्त, नए जी राम जी एक्ट के तहत वर्ष 2025–26 के वार्षिक बजट में 1 लाख 51 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही इस कानून में यह भी स्पष्ट व्यवस्था की गई है कि यदि कोई राज्य गारंटी योजना के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने में असमर्थ रहता है, तो उस राज्य के लिए बेरोजगारी भत्ता देना अनिवार्य होगा। यह प्रावधान रोजगार सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ राज्यों की जवाबदेही भी सुनिश्चित करता है।
राकेश चौहान ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने की राजनीति छोड़कर गरीबों को रोजगार देने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के निर्वाचित प्रतिनिधियों को सड़कों पर धरना देने के बजाय जनता की भलाई के लिए काम करना चाहिए, क्योंकि यह लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!