Kangra: कृषि मंत्री ने निर्देश दिए: जन शिकायत निवारण समिति के माध्यम से हर योजना सीधे आम जनता तक पहुंचे!

धर्मशाला, 20 नवंबर: जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक में कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार चैधरी ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटारा प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। मंत्री ने विभागीय समन्वय और फील्ड स्तर पर प्रभावी कार्रवाई करने पर जोर दिया।

बैठक में मंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों का समाधान जल्दी किया जाए और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचाया जाए। उन्होंने नींबू प्रजाति के फलों के विपणन को सुदृढ़ बनाने और उत्पादकों की आय बढ़ाने के लिए पल्प और कंसंट्रेट तैयार करने पर जोर दिया।

प्रो. चैधरी ने किसानों को आवारा जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु कांटेदार तार लगाने की योजना के तहत सब्सिडी लेने और समूह बनाकर अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी। इसके अलावा, उन्होंने अदरक, धनिया और हल्दी जैसी फसलों को बढ़ाने पर भी जोर दिया, जिन्हें बंदर नुकसान नहीं पहुंचाते।

बैठक में एससी/एसटी बहुल गांवों में बिजली, पेयजल और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। गैर-सरकारी सदस्यों ने संपर्क सड़कों की मरम्मत, स्कूलों में अध्यापकों की कमी, विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल, सीवरेज और छूट्टियों के दिन बसों के न चलने जैसे मुद्दे उठाए, जिन पर मंत्री ने अधिकारियों को संवेदनशीलता और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने की कड़ी हिदायत दी।

इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। बैठक में शाहपुर के विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न, सभी उपमंडलाधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!