परवाणू थाना क्षेत्र के कसौली चौक पर एक युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई टकसाल निवासी पंकू की शिकायत पर दर्ज मारपीट के मामले में की गई है। बुधवार रात ईएसआई अस्पताल परवाणू से पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़ाई-झगड़े में गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां ईशान (27) पुत्र विजय कुमार, निवासी तहसील कालका, जिला पंचकूला हरियाणा, गंभीर हालत में भर्ती पाया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ईशान अपने एक साथी के साथ टैक्सी लेकर कालका से परवाणू आया था। सवारियां उतारने के बाद वह कसौली चौक से मोबाइल खरीदकर वापस कालका लौट रहा था। इसी दौरान कसौली चौक के पास करीब 6 से 7 युवकों ने उस पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से अचानक हमला कर दिया। हमले में उसकी टांग में कई फ्रैक्चर हुए और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी युवक को बेरहमी से पीटते रहे। ईशान मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन दहशत के माहौल के चलते कोई भी उसे बचाने आगे नहीं आया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, वायरल वीडियो, तकनीकी साक्ष्य और अन्य भौतिक प्रमाणों का वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण किया। जांच में सभी आरोपी हरियाणा के कालका क्षेत्र के निवासी पाए गए।
पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान हर्षदीप सिंह (23) पुत्र प्रदीप सिंह निवासी जट्टां माजरी, कालका, अमन (22) पुत्र राम किशन निवासी गिदरांवाली, कालका, निखिल चौरसिया (31) पुत्र स्वर्गीय नीलकंठ निवासी पानीवाला पड़ाव, कालका, भरत भूषण (25) पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल निवासी माजरा मेहताब, कालका और योगराज उर्फ पिंकी गुज्जर (35) निवासी माजरा मेहताब, कालका के रूप में हुई है।
जांच में यह भी सामने आया है कि यह वारदात कालका में बस और टैक्सी ऑपरेटरों के दो गुटों के बीच सवारियां भरने को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का नतीजा है। दोनों गुटों के खिलाफ पहले भी कालका थाना में मामले दर्ज हैं। जैसे ही एक गुट को यह जानकारी मिली कि पीड़ित ईशान दूसरे गुट से जुड़ा है और परवाणू में अकेला है, उस पर हमला कर दिया गया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!