Kangra: पालमपुर और धर्मशाला में दो बड़े होटल अग्निकांड: शादी समारोह से लेकर भरे पड़े कमरों तक मचा हड़कंप, करोड़ों का नुकसान

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के दो प्रमुख पर्यटन स्थलों—पालमपुर और धर्मशाला—में गुरुवार को आग की दो बड़ी घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया। दोनों ही घटनाएं होटलों में हुईं, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। राहत की बात यह रही कि प्रशासन और फायर कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, दोनों स्थानों पर संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस और जिला प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं।

पहली घटना पालमपुर के एक निजी होटल में घटी, जहां आग लगने के समय एक विवाह समारोह चल रहा था। मेहमानों की भीड़ के बीच अचानक किचन की दिशा से उठती लपटों ने अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की शुरुआत किचन और उसके पास रखे जनरेटर सेट के क्षेत्र से होती दिखी, हालांकि वास्तविक कारण अभी साफ नहीं हुआ है। होटल स्टाफ और समारोह में शामिल लोगों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया। इससे होटल को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।

दूसरी घटना धर्मशाला के कोतवाली बाजार स्थित एचपीटीडीसी के मशहूर होटल धौलाधार में घटित हुई। एजीएम कैलाश ठाकुर ने बताया कि शाम करीब 7 बजे रसोई में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही समय में रिसेप्शन और ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। होटल के सभी 27 कमरे पूरी तरह भरे हुए थे। सुरक्षा के मद्देनजर बंद कमरों के दरवाजे तोड़कर यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भीतर न हो। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना के समय होटल में कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी ठहरे हुए थे, जिनमें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव डॉ. हरीश गज्जू, विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, एचपीटीडीसी के एमडी राजीव कुमार, उद्यान विभाग के निदेशक और पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त सचिव शामिल थे। आग लगने के बाद सभी अधिकारियों और पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रशासन ने तुरंत सभी के ठहरने की व्यवस्था दूसरे होटल में करवाकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

इन दोनों घटनाओं ने पर्यटन सीजन के दौरान हुए सुरक्षा प्रबंधों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!