नई दिल्ली, 18 नवम्बर 2025: 44वें IITF 2025 में भारत मण्डपम, नई दिल्ली में ORGI (Office of the Registrar General & Census Commissioner of India) के स्टॉल का अवलोकन करने पहुंचे श्री मृतुंजय कुमार नारायण, रजिस्ट्रार जनरल एवं सीनेसस कमिश्नर ऑफ इंडिया, और श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त RG के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी।

RG & CCI ने ORGI के स्टॉल पर प्रदर्शित सभी उन्नत डिजिटल पहल, सुव्यवस्थित टूल्स और उपकरणों तथा Census 2027 के लिए सेल्फ एन्यूमरेशन की सुविधा को काफी सराहा। उन्होंने इस प्रदर्शनी को उत्साहजनक और उपयोगी बताया।

ORGI ने आम जनता से अपील की है कि वे स्टॉल नंबर 08-A, GF, हॉल नंबर 3 पर अवश्य आएं और Census 2027 में सक्रिय रूप से भाग लें।

यह स्टॉल नागरिकों को आगामी जनगणना के लिए तैयारियों, तकनीकी नवाचार और डेटा संग्रहण प्रक्रिया से परिचित कराने का प्रमुख माध्यम है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!