ऑपरेशन सिंदूर में भारत की बड़ी कामयाबी: कंधार हाईजैक मास्टरमाइंड रऊफ अजहर मिसाइल हमले में ढेर

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक और ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है। इस अभियान में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और कब्जे वाले कश्मीर (POK) में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमलों से तबाह कर दिया। इस हमले में सबसे बड़ी सफलता मिली कुख्यात आतंकी और 1999 के कंधार विमान अपहरण (IC-814) के मास्टरमाइंड अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराने में।

कौन था रऊफ अजहर?

रऊफ अजहर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का वरिष्ठ कमांडर और इसके संस्थापक मसूद अजहर का छोटा भाई था। रऊफ न केवल भारत बल्कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी “ग्लोबल टेररिस्ट” घोषित किया गया था। IC-814 विमान अपहरण से लेकर कई आतंकी हमलों में उसकी भूमिका रही है। भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में उसका नाम लंबे समय से शामिल था।

ऑपरेशन सिंदूर – भारत का निर्णायक जवाब

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान जाने के बाद भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया और पाकिस्तान के पंजाब तथा POK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के कई टॉप कमांडर मारे गए, जिनमें रऊफ अजहर की मौत की पुष्टि सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है।

IC-814 हाईजैक – जब देश को झुकना पड़ा

24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को काठमांडू से दिल्ली आते समय पांच आतंकियों ने हाईजैक कर लिया। विमान को अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया, जहां उस समय तालिबान का राज था। यात्रियों की सुरक्षा के बदले आतंकियों ने मसूद अजहर समेत तीन खूंखार आतंकियों की रिहाई की मांग की। भारत सरकार को झुकते हुए यह मांग माननी पड़ी।

रऊफ अजहर – इस हाईजैक का मास्टर प्लानर

रऊफ अजहर ने इस हाईजैक की पूरी साजिश रची थी। उसका मकसद अपने भाई मौलाना मसूद अजहर को जेल से छुड़ाना था। उसने ISI और हरकत-उल-मुजाहिदीन के साथ मिलकर आतंकियों का चयन किया और पूरा ऑपरेशन प्लान किया। उसका भाई इब्राहिम अतहर भी इस हाईजैक में सक्रिय रूप से शामिल था।

भारत की ओर से सख्त संदेश

‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि यह भारत की नई सुरक्षा नीति का प्रतीक है – आतंकवाद के खिलाफ बिना झुके कार्रवाई करना। यह भारत द्वारा अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आतंकी गुटों को स्पष्ट संदेश देने की एक बड़ी पहल है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Kangra: रिड़कमार कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन: अक्षय बने मिस्टर फ्रेशर, शिक्षा बनी मिस फ्रेशर

राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों...

Bilaspur: चिट्टा कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सरकार कर रही सख्त कार्रवाई : राजेश धर्माणी

घुमारवीं (बिलासपुर), 03 अक्तूबर। सीर उत्सव घुमारवीं के दूसरे...