आनी — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शवाड में चल रहे एनएसएस शिविर के पांचवें दिन छात्रों के लिए विशेष साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नितेश नेगी मुख्य अतिथि और संसाधन व्यक्ति के रूप में पहुंचे।
शुरुआत प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत से हुई, जिसके बाद प्रधानाचार्य निहाल ठाकुर ने नेगी को शॉल और सम्मान चिन्ह भेंट किया।

कार्यक्रम में नेगी ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन फ्रॉड और डिजिटल सुरक्षा के अहम पहलुओं के बारे में सरल और प्रभावी तरीके से समझाया। उन्होंने बताया कि किस तरह फर्जी लिंक, ओटीपी फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी और सोशल मीडिया स्कैम छात्रों को अपना शिकार बनाते हैं।
उन्होंने बच्चों को सावधान रहकर इंटरनेट का इस्तेमाल करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में प्रवक्ता राकेश शर्मा, भूपेंद्र सिंह सहित विद्यालय स्टाफ के सभी शिक्षक मौजूद रहे। बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवियों ने भाग लिया और साइबर सुरक्षा से जुड़े कई सवाल भी पूछे, जिससे पूरे कार्यक्रम में खासा उत्साह देखने को मिला।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!