चम्बा। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने राष्ट्रीय जल विद्युत निगम (एनएचपीसी) की चमेरा–II विद्युत परियोजना की ओर से निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत रेड क्रॉस संस्था को उपलब्ध करवाई गई पांच स्वचालित बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख चमेरा चरण–द्वितीय एवं तृतीय अजय श्रीवास विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि एनएचपीसी ने जिला चम्बा के लिए कुल 18 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि से ये पांच अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाई हैं। इन उपकरणों को चम्बा, सलूणी, तीसा, चुवाड़ी और डलहौजी में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन मशीनों की मदद से एक साथ लगभग 40 सैंपलों की जांच की जा सकती है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने एनएचपीसी प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सामाजिक कल्याण से संबंधित कार्यों में सहयोग की अपेक्षा जताई। एनएचपीसी के परियोजना प्रमुख अजय श्रीवास ने जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सीएसआर के तहत किए जाने वाले व्यय में जिला चम्बा को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अमित मैहरा, सचिव जिला रेड क्रॉस ऋषभ ठाकुर, एनएचपीसी के वित्त परियोजना प्रमुख अमित बंसल, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन जनेश कुमार और सहायक प्रशासनिक अधिकारी कल्याण सिंह राणा भी उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!