Kangra: नीरज भारती ने फिर सोशल मीडिया पर बगावत का बिगुल फूँका, सुक्खू सरकार पर सवाल उठे

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर सियासी पारा गरम है। इस बार वजह प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्र कुमार के बेटे और पूर्व सीपीएस नीरज भारती हैं। अपने बागी तेवरों के लिए मशहूर नीरज ने फेसबुक पर एक बार फिर ऐसा पोस्ट किया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी।

नीरज भारती ने पोस्ट में लिखा कि वे अपने मित्रों और उनके द्वारा नियुक्त अधिकारियों की भूमिका व मंशा को जल्द उजागर करेंगे। यह बयान सीधे तौर पर सुक्खू सरकार और हावी होती अफसरशाही पर तंज माना जा रहा है। विपक्ष जो विधानसभा में सरकार की अफसरशाही पर सवाल उठा रहा है, वही बात नीरज ने सोशल मीडिया पर खुलकर कह दी।

यह पहला मौका नहीं है जब नीरज भारती ने बगावत के तेवर दिखाए हों। कुछ महीने पहले भी उन्होंने भाजपा सरकार के दौरान हुए ट्रांसफर रद्द न होने पर अपने ही पिता कृषि मंत्री चंद्र कुमार को अल्टीमेटम दे दिया था। उस समय नौबत इतनी बढ़ गई थी कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को शिमला बुलाकर मामला शांत करना पड़ा था।

इस बार की टाइमिंग भी राजनीतिक नजरिए से खास है। विधानसभा में सरकार विपक्ष के सवालों के जवाब दे रही है, और इसी बीच नीरज ने सोशल मीडिया पर नया मोर्चा खोल दिया।

ज्वाली से दो बार विधायक और वीरभद्र सरकार में सीपीएस रह चुके नीरज भारती के इस अंदाज से साफ है कि सब ठीक नहीं है। एक तरफ पिता सरकार में प्रभावशाली मंत्री हैं, वहीं बेटा सिस्टम से नाराज नजर आ रहा है। उनकी पोस्ट ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह फेसबुक बम किसी बड़े खुलासे का ट्रेलर है या अपनी ही सरकार पर दबाव बनाने की नई रणनीति।

प्रदेश में ठंडक के बीच नीरज भारती की पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में अलाव जला दिया है और सभी की निगाहें अब उनकी अगली चाल पर टिकी हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!