Sirmaur: चलती कार बनी आग का गोला, नाहन में सेना के जवान बने देवदूत, तीन महिला शिक्षकों की बचाई जान

सोमवार सुबह सिरमौर जिले के नाहन शहर में एक बड़ा हादसा टल गया, जब सैन्य क्षेत्र में जाबल के बाग के पास सड़क पर दौड़ती एक ऑल्टो कार अचानक आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई, लेकिन मौके पर मौजूद भारतीय सेना के जवानों ने साहस और तत्परता दिखाते हुए एक बड़ी त्रासदी को होने से रोक दिया। जवानों ने बिना अपनी जान की परवाह किए कार में फंसी तीन महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे भलगांव निवासी श्वेता कश्यप अपनी ऑल्टो कार नंबर HP-18A-2067 में दो अन्य साथियों के साथ स्कूल जा रही थीं। कार में सवार तीनों महिलाएं पेशे से शिक्षिका हैं। जैसे ही उनकी गाड़ी आर्मी एरिया के पास पहुंची, अचानक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई और कार से धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में धुएं ने आग का रूप ले लिया और पूरी गाड़ी लपटों में घिर गई।

सड़क पर जलती कार को देख वहां तैनात सेना के जवान तुरंत हरकत में आ गए। जवानों ने बेहद फुर्ती और साहस का परिचय देते हुए घबराई हुई तीनों महिला शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों के मुताबिक यदि कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। इस अग्निकांड में करीब 1.50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

गनीमत यह रही कि इस भयावह हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। भारतीय सेना के जवानों की बहादुरी और त्वरित कार्रवाई की पूरे इलाके में सराहना की जा रही है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!