अभी हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुकाबला करते हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार जरियाल (48) वीरगति को प्राप्त हो गए। इस वीर सपूत की शहादत को पूरे देश में नमन किया जा रहा है। अब इसी क्रम में, ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट (AATF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा 21 मई को शाहपुर पहुंचकर शहीद पवन कुमार को श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी कांगड़ा जिले के AATF अध्यक्ष बलविंद्र सिंह बबलू ने साझा की।
बलविंद्र सिंह बबलू के अनुसार, एमएस बिट्टा 20 मई को हिमाचल पहुंचेंगे। इस दौरान वे राज्य के प्रमुख शक्तिपीठों चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी, बगलामुखी और बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में शीश नवाएंगे। धार्मिक स्थलों पर दर्शन के बाद, वे धर्मशाला स्थित सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। 21 मई को वह शाहपुर उपमंडल के झुलाड़ गांव में पहुंचकर शहीद पवन कुमार के परिवार से मिलेंगे और उन्हें नमन करेंगे। इसके बाद 22 मई को वे चामुंडा देवी व श्री नयनादेवी मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे।
बलविंद्र सिंह बबलू ने कहा कि एमएस बिट्टा को उनके कांगड़ा दौरे के दौरान भव्य स्वागत दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एमएस बिट्टा आतंकवाद के विरुद्ध लगातार संघर्ष करते रहे हैं और शहीदों के परिवारों के लिए निरंतर कार्य करते हैं। उन्हें “जिंदा शहीद” का दर्जा प्राप्त है, क्योंकि उन पर कई बार जानलेवा हमले हुए हैं, लेकिन वे बिना डरे आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े रहे हैं।
एमएस बिट्टा पूर्व में पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके हैं और भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं। वे अब सक्रिय राजनीति से अलग होकर शहीद सैनिकों और आतंकवाद पीड़ित परिवारों की मदद में जुटे हुए हैं। कारगिल युद्ध और संसद हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की सहायता करना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने अपने जीवन में कई बार आतंकी हमले झेले हैं, जिनमें 1992 के अमृतसर बम धमाके में उन्होंने अपना एक पैर भी गंवाया। इसके बावजूद उन्होंने आतंक के खिलाफ आवाज उठाना नहीं छोड़ा। वर्तमान में उन्हें आजीवन ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्राप्त है।
एमएस बिट्टा के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में भी गहरा सम्मान और उत्साह देखने को मिल रहा है। कांगड़ा जिला अध्यक्ष बलविंद्र सिंह बबलू ने स्पष्ट किया कि संगठन की ओर से उनके स्वागत की पूरी तैयारी की गई है और इस दौरे के माध्यम से शहीद के परिवार के प्रति सम्मान प्रकट किया जाएगा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!